Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कश्यप महासंघ ने भारत केसरी नेहा कश्यप पहलवान का किया स्वागत

भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ द्वारा लोनी विधानसभा के वार्ड नंबर 19 संगम विहार कश्यप धर्मशाला में भारत केसरी नेहा  कश्यप पहलवान का बहुत भव्य और  जोरदार स्वागत किया गयाl


 


जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा जी व विशिष्ट अतिथि रोहित भारद्वाज पार्षद वार्ड नंबर 19 एवं कश्यप महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह जी रहे । 
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची रंजीता धामा व मनोज धामा जी का कश्यप समाज के लोगों दुारा ढोल-नगाडे बजाकर माला पहनाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने भारत केसरी पहलवान नेहा कश्यप को माला व पगडी पहनाकर  सम्मानित किया तथा सभी को संबोधित करते हुये कहा कि उन्हें आज बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि लोनी की प्रतिभाओं के दुारा हमारी लोनी का नाम रोशन किया जा रहा है एक महिला होने के नाते मेरे लिये ये बेहद ही प्रसन्नता की बात है कि नेहा कश्यप ने पहवानी मे भारत केसरी का अवार्ड जीता है ।
आम तौर पर पहलवानी करना पुरूषों का खेल माना जाता है लेकिन अब समय बदल चुका है महिलायें किसी भी क्षेत्र मे पुरूषों से कम नही है खेल, राजनीति, व्यापार, शिक्षा सभी क्षेत्रों मे महिलाएं पुरूषों के साथ कंधा मिलाकर चल रही है आज बेटियाँ सेना मे बार्डर पर हथियार लेकर दुश्मनों से लोहा ले रही है फाइटर प्लेन उठा रही है राजनीति मे भी महिलाएं बराबर की भागीदारी निभा रही है ये बदलता भारत है यँहा महिला व पुरूष समाज देश के विकास मे हर क्षेत्र मे बराबर योगदान दे रही है । 
रंजीता धामा जी ने पहलवान नेहा कश्यप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी तथा किसी भी समय हर प्रकार की सहायता के लिये आश्वस्त किया । 
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने भी पहलवान नेहा कश्यप का हौसलाअफजाई करते हुये कहा कि बेटियां किसी भी मायने मे बेटों से कम नही होती बस हर परिवार को बेटियों की परवरिश एक खुले व स्वस्थ्य माहौल मे करनी चाहिए ताकि वो अपने परिवार के मान-सम्मान को लेकर भी सजग रहे तथा अपने जीवन को भी एक आदर्श बेटी व आदर्श पत्नी व आदर्श माँ व बहू के रूप मे जी सके । उन्हे गर्व है कि नेहा कश्यप ने भारत केसरी का अवार्ड जीता है तथा लोनी का नाम देशभर मे रोशन किया है । मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुं तथा मेरी शुभकामनाएं नेहा के साथ है वो आगे भी खेल मे तरक्की करे देश के लिये एशियाई, ओलंपिक खेलों मे भाग लेकर पदक जीते तथा अपना व परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन करे । 


पूरन सिंह कश्यप जी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकता और सम्मान की लड़ाई हम हमेशा लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगेl और कहा कि हमें समाज का खोया हुआ सम्मान वापस दिलाना हैl


इस मौके पर मुख्य रूप से देवराज कश्यप (लोनी विधानसभा अध्यक्ष) हरिसिंह कश्यप राधाचरण कश्यप देवेंद्र कश्यप जगदीश कश्यप कुंवरपाल कश्यप रामकुमार कश्यप सुरेश कश्यप सतीश कश्यप राजकुमार कश्यप सुल्तान कश्यप नंदू कश्यप सोनू कश्यप  मुकेश कश्यप अवधेश कश्यप रवि कश्यप पप्पू कश्यप मनीष कश्यप अनूप कश्यप सुशील कश्यप मुकेश कश्यप प्रभुदयाल कश्यप राकेश कश्यप रवि कश्यप अखिलेश कश्यप अमित कश्यप विजेंद्र कश्यप पवन कश्यप मनवीर कश्यप  विक्की कश्यप शंकर कश्यप  ऋषि पाल कश्यप  रजनीश कश्यप देवेंद्र कश्यप अमित कश्यप चंदन कश्यप विक्रम कश्यप सरमन कश्यप धर्मवीर कश्यप किशन कश्यप विनोद कश्यप नवरत्न कश्यप प्रवीण कश्यप जगदीश कश्यप दीपक कश्यप आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहेl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ