कौशाम्बी में थाना कड़ा धाम छेत्र-लूट की वारदात में नाकाम रहने के बाद बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने कांबिंग की तो गुलामीपुर के पास बदमाश दिखे। उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया है।दरअसल, दारानगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश डालने के लिए सोमवार की सुबह कैश वैन निकली थी। वैन जैसे ही कमासिन मोड़ से आगे बढ़ी ननसेनी नरवा के पास स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार बदमाश पहुंच गए।
दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने बमबाजी की लेकिन वैन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस पर बदमाशों ने चलते वाहन से वैन के टायर को लक्ष्य करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे वैन के टायर में गोली लगा दी। इसके बाद भी चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कैश वैन को लाकर कड़ाधाम थाने तक पहुंचा दिया। तीन बदमाशो में एक बदमाश पकड़ा गया जिसको मुठभेड़ में गोली लगने के कारण जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, मौके वारदात की सूचना मिलने पर थाने की टीम पहुच व एसपी अभिनंदन सिंह मैजूद रहे !
0 टिप्पणियाँ