गोरखपुर ब्यूरों। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा साहबगंज खूनीपुर चौराहे पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने व्यापारियों को जागरूक करते हुए बताया कि 385 रसीद के जरिए कारोबारी तत्काल अपना लाइसेंस व पंजीयन करा सकते हैं कैंप के दौरान कुछ व्यापारियों ने मौके पर ही अपना पंजीयन कराया।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है हर छोटे-बड़े खाद्य कारोबारियों को विभाग से अपना लाइसेंस लेकर नियमित रूप से चलाना है अन्यथा चेकिंग के दौरान उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ