गाजियाबाद-लोनी क्षेत्र के टीला शहवाजपुर गांव में स्थित डायमंड पब्लिक स्कूल में (अंतर युवा मंडलीय ब्लॉक स्तरीय)
खेल प्रतियोगिता का नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजन किया गया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार मुकद बल्लभ शर्मा व डायमंड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजेंद्र शर्मा ने किया कार्यक्रम दो दिवसीय में हुआ जिसमें कबड्डी,कुश्ती, वॉलीबॉल,ऊंची कूद,लंबी कूद, 100मीटर दौड़,400मीटर दौड़, 1600मीटर दौड़ प्रमुख खेल रहे जिसमें 1600मीटर की दौड़ मे प्रथम शोभित मावी और 200 मीटर दौड़ में प्रशांत कुमार महिला वर्ग में मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कर डायमंड स्कूल का नाम रोशन किया तथा कबड्डी में भी योद्धा व रावण टीम को टक्कर देकर डायमंड स्कूल की टीम ने जीत हासिल की सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि लोनी चेयरमैन रंजीता धामा और डायमंड स्कूल के चेयरमैन विजेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा उपप्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा व नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार मुकद बल्लभ शर्मा ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में रैफरी के रूप में पवन मावी जी जितेंद्र चौहान जी ने भूमिका निभाई इस अवसर पर डायमंड स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ