गाजियाबाद : ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की, की गई कार्यवाही वर्तमान समय में कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर प्रशासन एवं परिवहन विभाग के
अधिकारीगण विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इस श्रंखला में आज उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडेय के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोदीनगर चीनी मिल के आसपास व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करते हुए ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चलाए गए अभियान के अंतर्गत 150 वाहनों से अधिक वाहनों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है। चलाए गए अभियान के अंतर्गत सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरके सिंह, राजेश कुमार सिंह एवं अमित कुमार के द्वारा यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी जनपद में विभिन्न स्थानों पर संचालित किया जाएगा ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ