गोरखपुर ब्यूरों । लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम लक्ष्मी बाई पार्क में कड़ाके की ठंड में लेखपाल संघ अपना धरना 17 दिन भी जारी रखा।लेखपाल संघ के जिला ऑडिटर अजय पाठक ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को मांग नहीं लेती है तब तक यह धरना जारी रहेगा।
लेखपालों की 8 सूत्री मांगो पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है और उल्टी लेखपालों के ऊपर ही कार्रवाई की जा रही है। लेखपाल संघ इससे डरने वाला नहीं है और अपना आंदोलन लगातार जारी रखेगा। धरने में बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ