लोग पूछते है आखिर CAB है क्या इस्से मुसलमानों का तो कोई नुक़सान होने वाला नही है फिर हम इसका विरोध क्यों करे तो सुनो ....
गाज़ियाबाद: भारत की आधी जनता नही जानती है कि आखिर ये क्या बला है ख़ासकर """मुस्लिम"" समुदाय तो बिल्कुल नही जानता है, अगर इसे कम लफ्जो में किसी को समझाना हो तो उसको इस तरह बता दो .... आसाम में NRC हुई वहाँ 19 प्लस लाख लोगों को के पास भारतीय होने के प्रमाण पत्र नही मिले, वे अपने आप को साबित नही कर पाए जिनमे से 14 लाख से ज्यादा हिन्दू है 5 के करीब मुस्लिम है इस संबंध में ए आई एम आई एम के महानगर अध्यक्ष ताहिर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उन्ही डिटेंशन केम्प में बन्द 19 लाख लोगों में 14 लाख लोगों को दुबारा से भारत मे रहने के लिए जो पेपर बनाएं जा रहे है उसी का नाम "CAB" है बाकी 5 लाख उसी केम्प के मुसलमानों को भारत छोड़ने पे मजबूर करने ओर उनके पेपेर ना बनाने का नाम CAB है,
अब जब NRC पूरे देश मे लागू होगी तो इसी तरह 25 करोड़ मुसलमानों में अगर 5 करोड़ मुसलमान भी अपने आप को भारतीय साबित करने में नाकाम होते ओर साथ ही 100 करोड़ हिन्दुओ में 10 करोड़ हिन्दू भी नाकाम होते तो...है तो उनको भी आसाम की तरह डिटेंशन केम्प बनाकर रखा जाएगा ,
जहां बाद में CAB के चलते 10 करोड़ हिन्दुओ को दुबारा से भारत मे रहने और उनको नागरिकता दिए जाने का नाम CAB है लेकिन वहीँ 5 करोड़ मुसलमानों को भारत छोड़ने पे मजबूर किया जाएगा ओर उनको नागरिकता नही दी जाएगी , इसी का नाम CAB है
बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है सोशोल रिपोर्टर को आज हमारे साथ वकाई छल हुआ है"" जब हमारे पूर्वज 1947 के बाद ही भारत छोड़कर जा रहे थे तब गांधी जी और तमाम लोगो ने कहा था""" की ये देश तुम्हारा है यहां के लोग तुम्हारे है कहीं मत जाओ ""ओर आज जब हमने इसे अपना लिया, देश को "परमाणु" जैसे ताक़तवर हथियार दे दिए तो हमें ही निकाला जा रहे है ।
0 टिप्पणियाँ