Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोकबंधु राज नारायण सिंह जी की 33वी पूर्ण तिथि मनाई गई 

 साहिबाबाद विधानसभा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन झा  गामा के नेतृत्व मे  लोकबंधु राज नारायण सिंह जी की 33वी पूर्ण तिथि मनाई गई
मनमोहन झा गामा ने कहा लोकबंधु राजनारायण सिंह जी को डॉक्टर लोहिया जी भी कहा करते थे कि राज नारायण जी का कलेजा शेर का और आचरण महात्मा गांधी जी जैसा है राज नारायण सिंह कितना आशा साधारण सा लगता है यह  भारतीय का नाम लेकिन इस एक आम आदमी के असाधारण कारनामे सुनकर पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है इन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी रायबरेली के आम चुनाव में होने वाले भ्रष्टाचार पर कोर्ट के द्वारा मात दी थी इनका जन्म 23 नवंबर 1917 को वाराणसी कि मोतीकोर्ट जमींदार भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था अंग्रेजो के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी सक्रियता को देखते हुए अंग्रेज सरकार ने 5000 का इनाम घोषित किया था आजादी के बाद आचार्य नरेंद्र देव राम मनोहर लोहिया जी कि समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए उन्होंने जनता के लिए 17  साल तक  जेल की यातने सही  प्रखर समाजवादी चिंतक महान समाज सुधारक थे ऐसे महान पुण्य आत्मा चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी


काय॔क्रम मे मुख्यरूप से जब्बार मलिक मीडिया प्रभारी चंद्रमौली कुमार लालू पाठक रंजीत कुमार मंटू यादव अकरम मलिक मनसूर खान गोलू मलिक अभय कुमार झा रोहतास जाटव चंडी जाटव राजेश कुमार शोभा पाठक चंदन कुमार रमेश सिंह राजेंद्र सिंह शेरखान मन्सूरी विपिन मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ