Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोकबंधु राजनारायण जी की 31 वीं पुण्यतिथि मनाई

 31 दिसम्बर 1986 को इस संसार को अलविदा कहने वाले समाजवादी धरोवर 'लोकबंधु' राजनारायण जी1977 में रायबरेली से सीधे चुनावी मुकाबले में  प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को हराने वाले समाजवादी आंदोलन के प्रेरता लोकबंधु राजनारायण जी की 31 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी की ओर से शत शत नमन।समाजवादी आंदोलन में राजनारायण की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण रही है।  1971 में राजनारायण ने रायबरेली से चुनाव हारने के बाद उस चुनाव की वैधता को चुनौती दी थी जिसके कारण इँदिरा गांधी का चुनाव अवैध घोषित कर दिया गया था और यही बाद में आपातकाल लगाने का एक बड़ा कारण बना था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ