लोनी: कश्यप समाज के सौजन्य से "नेकी की दीवार जरूरत मंद की दीवार" कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी पँहुचे ।
इस अवसर पर कश्यप समाज के लोगों के दुारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा व रंजीता धामा जी का फूल-माला व पगडी पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सर्दी का मौसम अपने पूरे शबाब पर है शीतलहर का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढता ही जा रहा है । ऐसे समय मे कश्यप समाज के लोगों दुारा कंबल वितरण का ये कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है ये एक नेक पहल है जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कपडे व कंबल वितरित किये जा रहे हैं जिनसे की उनका ठंड से बचाव हो सके । हमारे समाज मे बहुत से लोग होते हैं जो कि ठंड मे ठिठुरते रहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो गर्म कपडे नही ले पाते समिति के दुारा उन सभी जरूरतमंद लोगों को आज गर्म कपडे व कंबल बांटे जा रहे हैं । हम लोगों के दुारा भी लोनी नगरपालिका के माध्यम से जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है ये बढती ठंड व पहाडों पर लगातार हो रही बर्फबारी से पारा दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है जिस कारण से मैदानी क्षेत्रों मे भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।
मै रंजीता धामा कश्यप महासंघ के सभी पदाधिकारीयों के दुारा किये गये इस प्रयास की सराहना करती हुं तथा ईश्वर से प्रार्थना करती हुं कि इस तरह से ये समिति अपने समाजसेवा के कार्यों को आगे बढाये तथा समाजहित मे कार्य करती रहे ।
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि आज के समय मे बढती जा रही ठंड के कारण बडी समस्याओं का सामना उन लोगों को करना पड रहा है जो लोग आजीविका के लिये दुसरे शहरों मे आकर बस जाते हैं लेकिन उन लोगों के पास अपना घर नही होता । ये लोग फुटपाथ पर रहते हैं वंही सोते हैं और इस बढती ठंड के कारण वो लोग बहुत परेशान हो रहे हैं ।
शासन प्रशासन के दुारा भी ऐसे लोगों के लिये रैन बसेरे बनाये गये हैं लोनी नगरपालिका के दुारा भी एक शेल्टर होम का निर्माण नवीन कुंज कालोनी मे किया गया है जो लोग बाहर से आये हुये हैं या लोनी मे बेघर हैं वो लोग उसमे जाकर रह सकते हैं उनके लिये वँहा रहने व खाने की व्यवस्था है ।
मनोज धामा जी ने समिति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि "नर सेवा नारायण सेवा" होती है जो व्यक्ति गरीब व जरूरतमंद की मदद करता है साक्षात वो ईश्वर की सेवा के समान पुण्य प्राप्त करता है ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से 250 महिलाओं व पुरूषों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित किये गये ।
इस अवसर पर पूरन सिंह कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष देवराज कश्यप विधानसभा अध्यक्ष राकेश कश्यप विधानसभा महासचिव लोकेश कश्यप सचिव पिंकू कश्यप महामंत्री सुरेश कश्यप अध्यक्ष वार्ड 19 मनोज कश्यप मंडल महामंत्री सतीश कश्यप मंडल उपाध्यक्ष अवधेश कश्यप अध्यक्ष वार्ड नंबर 13 बालकिशन कश्यप संजीव कश्यप डॉक्टर महेश कश्यप रवि कश्यप करन चौधरी आकाश पांचाल प्रमोद कश्यप महेश कश्यप दिनेश कश्यप नरसिंह कश्यप अमित कश्यप नितिन ठाकुर श्री कृष्ण कश्यप मुकेश कश्यप चंदन कश्यप सुशील कश्यप विजेंद्र कश्यप दीपक कश्यप सुनील कश्यप देवेंद्र कश्यप मुकेश कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या मे लोनी की देवतुल्य जनता उपस्थित रही ।
0 टिप्पणियाँ