लोनी: भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज धामा जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार जी से मुलाकात की तथा एक शिकायती पत्र दिया ।
पत्र के माध्यम से लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी ने एसएसपी महोदय को अवगत कराते हुये कहा कि लोनी विधायक मेरे व मेरे पति पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी की लोनी मे बढती लोकप्रियता के कारण हमसे राजनैतिक रंजिश रखने लगे हैं तथा अभी कुछ दिन पूर्व मे हमारे एक समर्थक के दुारा प्राप्त हुई एक ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से मुझे जानकारी हुई है कि लोनी विधायक मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा बेहद आपत्तिजनक बातों के साथ सिर मे गोली मारने की बात कह रहे हैं जिससे कि मै व मेरा परिवार बहुत भयभीत है ।
मुझे एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कई बार सामाजिक व राजनैतिक कार्यों व जिम्मेदारी के निर्वहन के लिये देर रात तक बाहर रहना पडता है तथा जबसे ये प्रकरण सामने आया है मै स्वयं बहुत भयभीत महसूस कर रही हुं ।
पत्र के माध्यम से एसएसपी महोदय से अपील करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने अपनी सुरक्षा बढाने के लिये कहा तथा लोनी विधायक के खिलाफ दिये गये सबूतों के आधार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दुारा रंजीता धामा को आश्वासन देते हुये उनके दिये गये पत्र पर जल्द ही कानूनी कार्यवाही करने को लेकर आश्वस्त किया ।
0 टिप्पणियाँ