माँ नंदा देवी उत्तराखंड वासियों एवं भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण करें:पंडित नवनीत शर्मा
वैशाली : आज सुबह 21 से 29 दिसम्बर तक होने वाले उत्तराखंड महापर्व महाकौथिक मेले के सुभारम्भ में नंदा देवी रथ यात्रा में भाजपा नेता पंडित नवनीत शर्मा उत्तराखण्ड महासंघ के महासचिव नवीन खोलिया एवं कार्यक्रम के सह आयोजक व व्यवस्था में रहने वाले प्रशांत वर्मा के आमंत्रण पर यात्रा में शामिल होकर माँ नंदा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया जो कि वैशाली सेक्टर 1,2,3f से होते हुए कार्यक्रम स्थल इंदिरापुरम के लिए प्रस्थान किया जिसमें सौरभ दशमाना, अजय कुमार,रविंद्र रावत,नवीन खोलिया,प्रशांत वर्मा,आदि उत्तराखंड के सैकड़ों साथी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ