Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानव कल्याण हेतु आयोजित रक्तदान शिविर हुआ उद्घाटन

गाजियाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल  द्वारा मानव कल्याण हेतु आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी श्री  मदन शर्मा संजय गोयल व नीरज जैन ने किया


   तथा रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि  के रुप में  अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा संदीप त्यागी रसम संजय त्यागी   तथा अति विशिष्ट अतिथि  के रूप में श्री  विशाल चौधरी ने रक्तदान कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रक्तदान को जनहित तथा मानव जीवन बचाने को बताते हुए बधाई दी तथा सभी से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने या कराने का आह्वान किया रक्तदान करने वाले से होने वाले रक्तदान करता को फायदा होने को भी वक्ताओं ने बताया रक्तदान कार्यकम में एमएमजी हॉस्पिटल की टीम डॉक्टर संदीप पवार डॉक्टर विनोद डॉक्टर विपिन आदि ने रक्तदान कार्यक्रम में जांच आदि में सहयोग किया कार्यक्रम  के आयोजकों  के रूप में मदन शर्मा विशाल चौधरी प्रवीण चौधरी नीरज गुप्ता मोनू गुप्ता अशोक भारतीय पंडित राकेश शर्मा प्रवीन बत्रा संजय गोयल नीरज जैन वर्ल्ड क्रिकेट रिकार्ड बनाने वाले स्वस्तिक चिकारा  विरेंद्र कंडेरे मदनआम शर्मा अजय जैन विशाल चौधरी रुपेश शर्मा हरिओम त्यागी तेजपाल चौधरी गोपाल शर्मा प्रशांत खटीक
आदि ने रक्तदान कार्यक्रम में सराहनीय योगदान किया रक्तदान कार्यक्रम में सैकड़ों व्यक्तियों ने जांच कराई तथा जांच के बाद  35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ