जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री तौसीफ हाशमी राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जनता पार्टी भी उपस्थित थे।
गाजियाबाद महामाया स्टेडियम में मदर एंजेल एकेडमी के इंटर स्कूल कंपटीशन का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री तौसीफ हाशमी राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जनता पार्टी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक गण एवं प्यारे बच्चों आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है कि मैं आपके बीच मौजूद हूँ,क्योंकि विद्या का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में आकर सभी लोग विद्यार्थी बन जाते हैं। क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले सभी छात्र बधाई के पात्र तो हैं, लेकिन मेरी विशेष शुभकामनाएं उन छात्रों के लिए भी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्र जीवन में आपको ऐसे कई प्रतियोगिताओं से गुज़रना होगा। इसमें सफलता भी मिलेगी और असफलता भी। लेकिन असफलता से हमें घबराना नहीं चाहिए। एक पंक्ति सभी छात्र अपने जीवन में याद रखें:- वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या, जिसमें बिखरे शूल न हों।
नाविक की धैर्य परीक्षा क्या, यदि धाराएँ प्रतिकूल न हो। श्री हाशमी ने कहा छात्र जीवन एक गीली मिट्टी के समान है, इसे जिस रूप में ढालना चाहें, वैसा आकार लेगा। हमारे भारत में छात्र, शिक्षक और विद्यालयों की काफी प्राचीन परंपरा रही है। भारतीय दर्शन में शिक्षा का अर्थ सिर्फ जीविकोपार्जन के लिए नहीं, अपितु लोक कल्याण के लिए भी रहा है। लेकिन आज जिस प्रकार वैश्विक जगत में शिक्षा का बाज़ारीकरण हुआ है, उससे हमारी शिक्षा व्यवस्था भी अछूती नहीं है। यही वजह है कि आज नैतिक शिक्षा की जगह अर्थ पूर्ण शिक्षा हो गयी है। आचरण की शुद्धि व संस्कारों पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। यही हमारे जीवन की दृष्टि भी होनी चाहिए। अच्छे मानवीय गुणों का स्मरण करते हुए सभी छात्र अपनी शिक्षा पर ध्यान दें। इसमें शिक्षक की बड़ी भूमिका होनी चाहिए। इस मौके पर श्री हाशमी ने मदर एंजल एकेडमी के डायरेक्टर मोहम्मद माज खान, स्टाफ आसींम पतरा, बिना शाकिया, मोहम्मद महमूद खान एवं विशेष अतिथि हकीम मौलाना अल्ताफ,और सभी शिक्षकों, छात्रों और स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद कहा साथ ही हमेशा सक्रिय मेहनती और समर्पित रहकर हर पल को शानदार और सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे रहने का आह्वान किया
0 टिप्पणियाँ