गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर ग्राम स्वराज अभियान को लेकर प्रमुख बैठक बुलाई गई जिसमें अर्चना मिश्रा प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा एवं संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को गांव में जाने का आह्वान किया और बताया 'ग्राम स्वराज अभियान' के तहत मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष से ऊपर के कार्यकर्ता गांवों में सप्ताह में एक दिन जायेंगे और केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करेंगे।
एक दिसम्बर से शुरू होने वाला ग्राम स्वराज अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस 30 जनवरी को सम्पन्न होगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अनीता मिश्रा ने बताया कि पार्टी नेता व कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें और संगठन की द्दष्टि से बूथ समिति की बैठक का आयोजन करें। कार्यकर्ता गांव के प्रभावी, प्रबुद्ध व्यक्तियों से संपकर् करेंगे और 30 जनवरी को महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर ग्राम सम्मेलन कर गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक का निषेध, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सबको शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम के लिए जागरूकता पैदा करेंगे । बैठक के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता शर्मा ,पप्पू पहलवान,अभियान संयोजक कामेश्वर त्यागी , सुखदेव त्यागी ,पप्पू नागर , प्रदीप चौधरी,त्रिलोक चौधरी , बब्बल यादव ,दीपक राघव, रेनू चन्देला आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ