Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महानगर के गोविंदपुरम में भगवती मोटर्स ने खोली अपनी दूसरी शाखा

ग़ाज़ियाबाद: महानगर के गोविंदपुरम में भगवती मोटर्स ने खोली अपनी दूसरी शाखा


जिसका शुभ मुहूर्त महिपाल सिंह (ट्रैफिक सीओ) गाजियाबाद के द्वारा फीता काटकर किया गया। सीओ महिपाल सिंह ने भगवती मोटर्स के मालिक जगन लाल को शुभकामनाएं दी। और कहा कि आपका अपना विश्वास ग्राहकों पर हमेशा बना रहे। जगन लाल ने महिपाल सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। और जगन लाल ने बताया कि हमारे ऊपर ग्राहक का विश्वास बना हुआ है इसी विश्वास के साथ आज हमने अपनी दूसरी शाखा खोली है। जिसमें हम पुरानी गाड़ी खरीदने बेचने का काम विश्वास के साथ करते हैं। और गाड़ियों पर लोगों की सुविधा के लिए लोन  भी उपलब्ध कराते हैं। जगन लाल को शुभकामनाएं देने के लिए सतपाल चौधरी, दीपक कुमार, ऋषिपाल गौतम, रामाशंकर, अरुण चंद्रा, सुशील गौतम, तेजेंद्र सिंह, बब्लू भाई, अजय प्रधान, प्रणवीर सिंह व्यास, कुलभूषण, मास्टर जगपाल, उदय सिंह, ओम प्रकाश, ब्रह्मपाल, राहुल भारती, अरुण, अनिल सागर, महेश, पप्पू भाई, खुर्शीद, नरेश आदि पहुँचे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ