Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरठ एसपी अखिलेश नारायण के साथ डटकर खड़े रहिये

 मेरठ एसपी अखिलेश नारायण के साथ डटकर खड़े रहिये,, मोदी विरोधी पार्टियां उन्मादी जेहादियों को शहीद और बहादुर पुलिस अफसर को पद से हटाने की माँग कर रही हैं।
आखिर मेरठ एसपी ने क्या गलत कहा,जब जेहादी गुंडे पुलिस पर पेट्रोल बम फेके,वाहनों को आग लगाए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए पुलिस को चिढ़ाने के लिए ,ऐसे में एसपी का ये कहना कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हो तो वही जाओ ,उसमे ऐसा क्या गलत कह दिया कि कोंग्रेस पुलिस अफसर पर टूट पड़ी,,कोंग्रेस ओर विपक्ष का पाप तो देखो  जेहादी दंगाइयों को शहीद बोल रहे है मंच से ओर जो पुलिस इन दंगाइयों से समाज को बचाने में लगी है खुद हमले झेलकर भी उन्हें कोंग्रेस गुंडा कह रही है और बर्खास्त करने की मांग कर रही है ।
ऐसे में हम हिंदुस्तानियों की जिम्मेदारी है कि हम एसपी अखिलेश नारायण ओर पुलिस के साथ डटकर खड़े रहे ताकि उनका मनोबल न टूटे ओर जेहादियो का हौसला न बड़े । ।मैं प्रीति चंद्रा राय मेरठ एसपी के साथ खड़ी हूँ उनका पूर्ण समर्थन करती हूँ ! 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ