गाजियाबाद: मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजीकृत एनजीओ नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019, और एनपीआर का पुरजोर समर्थन करती है l
आदरणीय गृहमंत्री जी, आपने सिटीजन अमेंडमेंट बिल लाकर जो कानून बनाया है इसके लिए मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति परिवार आपका हार्दिक अभिनंदन करता है और आपको धन्यवाद प्रेषित करता है l संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने कहा की नागरिक संशोधन अधिनियम से बांग्लादेश पाकिस्तान अफगानिस्तान में सताए गए अल्पसंख्यक लोगों के लिए जो बरसों से हिंदुस्तान में शरणार्थी का जीवन व्यतीत कर रहे थे उन्हें भारत की नागरिकता ही नहीं ,सम्मान से जीने का हक मिलेगा वे लोग भी अपना व्यापार करने के लिए बैंकों से ऋण ले सकेंगे सरकारों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे तथा भारत की नागरिकता प्राप्त करके वे भी भारत के विकास में सहयोगी होंगे l माननीय गृह मंत्री जी ने बरसों पुरानी इस मांग को पूरा किया है हमारी संस्था ने विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर लोगों से बात की खासकर उन क्षेत्रों में गए जहां अल्पसंख्यक समाज के लोग रहते हैं , उन्हें नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के विषय में सही जानकारी भी दी l कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग इस कानून के समर्थन में हैं कुछ घटिया मानसिकता वाले राजनीतिक दलो के लोग भोली भाली जनता के बीच में भ्रम फैलाकर इस अधिनियम का विरोध करा रहे हैं वे अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए भारत के अल्पसंख्यक समाज में भ्रम फैलाकर उन्हें बरगला रहे हैं कुछ राजनैतिक लोगों ने समाज में इस तरह की सोच विकसित की है कि लोगों को आपस में लड़ आओ और अपना उल्लू सीधा करो एनपीआर पर भी जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं जबकि एनपीआर सरकार का एक रूटीन वर्क है यदि सरकार को लोगों की स्थिति की जानकारी नहीं होगी तो उन्हें लाभ कैसे मिलेगा हमारा आपसे निवेदन है की जनता के हित में बने नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनपीआर को वापस नहीं लेना है बल्कि यह समुचित व्यवस्था करनी है कि भारत के सभी राज्य इसे लागू करें l हमारी संस्था के लोग पुन: नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 व एन पी आर का पुरजोर समर्थन करते हैं l ज्ञापन में पंडित आर डी शर्मा डॉक्टर संजीव त्यागी प्रोफेसर भक्ति सिंह एडवोकेट मनु गोस्वामी प्रोफेसर सोनी शर्मा कामिनी भदोरिया पूजा शर्मा कपिल शर्मा धर्मवीर सिंह सुभाष प्रधान सुधा पांडे राधिका सिंह शालू पांडे निधि शर्मा रेनू सिंह शारदा ओझा रजनी चौधरी भारती कपूर बबीता शर्मा प्रीति शर्मा प्रीति धर्मेंद्र शर्मा अंशु चौहान शशि शर्मा राकेश मोगरा सुभाष सोलंकी श्रीवास्तव जगदीश शर्मा स्वीटी शर्मा स्वीटी रहना एडवोकेट सुमित त्यागी आदि लोग सम्मिलित हुए
0 टिप्पणियाँ