Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नागल में खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम का आयोजन

विषम परिस्थितियों में भी मनुष्य को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए: ब्लाक प्रमुख, स्टाफ व शुभचिंतकों ने दी दोनों को भावभीनी विदाई


नागल: विकासखंड सभागार में खंड विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा व ग्राम सचिव राजेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि *ब्लाक प्रमुख मास्टर विजेंद्र चौधरी* ने कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान कर्मचारी या अधिकारी बड़े दबाव में रहता है लेकिन विषम परिस्थितियों में भी व्यक्ति को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए और सरकारी नौकरी में गरीब व्यक्ति की मदद कर जो खुशी का अनुभव होता है वह जीवन को नई ऊर्जा व प्रेरणा देता है।  
वर्तमान *खंड विकास अधिकारी रविप्रकाश सिंह* ने कहा कि जीवन भर व्यक्ति कहीं ना कहीं मानसिक रूप से तनाव में रहता है नौकरी के दौरान अनेक दायित्व जैसे परिवारिक, सामाजिक व धार्मिक कार्य अधूरे रह जाते हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद मनुष्य पूरा करते हुए अपने जीवन की सारी जिम्मेदारियों से परिपूर्ण हो जाता है।  राजेंद्र शर्मा ने अपने साथी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा की जीवन में यदि खुशी का अनुभव करना है तो जो व्यक्ति तुम्हारे पास कार्य के लिए आया है उसका कार्य हो सके तो उसी दिन पूरा कर दे खंड विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने अपने गीत *जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर किसी नें समझा नहीं किसी ने जाना नहीं* सुनाकर सभी को एक संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन नैन सिंह सैनी ने किया। इस मौके पर *संजय वालिया, प्रवीण शर्मा, अनिल, सहेंद्र, सीपी सिंह, राज सिंह, रविंद्र कुमार, आदित्य, देवपाल वर्मा, चंद्र मुकुट, तेजपाल, अजब सिंह, छोटू, अनुराग, संजय,  संदीप* आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ