मोदी नगर : नगर पंचायत पतला में 1 अगस्त 2017 को लिपिक के पद पर से अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के पश्चात से लिपिक का कार्य अवैध रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिया जा रहा है । जब कि स्थानीय उत्तर प्रदेश के स्पष्ट निर्देश भी है । कि किसी भी कर्मचारी से मूलपद से उससे ऊँचे पद पर कार्य न लिया जाये । प्रश्न यह है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक का कार्य करवाने के लिए कि संबंधित अधिशासी अधिकारी या चेयरमैन ने आदेश दिये हैं । आखिरकार किसके आदेश एवं किस नियम के तहत नगर पंचायत पतला में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लिपिक के पद पर कार्य कर रहा है । जब कि स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश निदेशक के स्पष्ट निर्देश हैं किसी भी कर्मचारी से उससे ऊँचे पद पर कार्य नहीं लिया जाये । फिर भी नगर पंचायत में निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ?
अशोक कुमार को नहीं मिला ग्रेच्युटी का पैसा ?
यहाँ तक की सेवानिवृत्ति लिपिक अशोक कुमार का नगर पंचायत पर बकाया आज तक ग्रेच्युटी की धनराशि 16 लाख 22 हजार 76 रुपये (सौलह लाख बाइस हजार छियेत्तर रूपये) आज तक नहीं दिया हैं जबकि अधिशासी अधिकारी ने अशोक कुमार की बकाया धन राशि देना चाहते हैं। यदि फोन पर हुयी वार्ता की माने तो चेयरमैन नगर पंचायत ने चार लाख रुपये लेने की बात सभासदों से की थी और कहा कि कुछ तुम रख लेना बाकी में ले लूंगा ? जब कि सभासदों ने चेयरमैन से स्पष्ट मना कर दिया है कि हमें कोई पैसा नहीं चाहिए उन्होंने तीस वर्ष नगर पंचायत की सेवा की है और लिपिक पतला के रहने वाले हैं । असलियत तो जांच उपरांत ही पता चलेगा कि असलियत क्या है ? और जांच होनी भी चाहिए जिससे दुध का दुध पानी पानी हो जाएगा ?
0 टिप्पणियाँ