नव वर्ष 2020 के आरंभ में कुछ ही समय शेष हैं। वर्ष तो समय की एक अवधि मात्र है। समय बीत रहा है और उसके साथ ही सेकंड, मिनट, घंटे, दिन, महीने और वर्ष बीतते जाते हैं। लेकिन प्रश्न यह है कि जो अमूल्य समय इस जीवन में हमें मिला है, क्या हमने उसका कोई सदुपयोग किया है? या फिर औरों की तरह ही बस केवल धन कमाने की जद्दोजहद में गँवा दिया। धन कमाना बिलकुल बुरी बात नहीं है। देखने वाली बात यह है कि धन कमाने के अतिरिक्त इस दुनिया को हमने बदले में क्या दिया है?
हर वर्ष हम कुछ संकल्प करते हैं और उनको पूरा करने का प्रयास करते हैं। हमारा संकल्प बहुत ही सीधा है। हम इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक महिलाओं को उनकी हर महीने की तकलीफों से छुटकारा दिलवाने का प्रयास करेंगे। पिछले वर्ष अनेक महिलाओं को Uterus रिमूव करवाने के ऑपरेशन से बचाया था। इस वर्ष और अधिक महिलाओं को बचाने का प्रयास करेंगे।
अनेक भले साथियों ने इस अभियान को विशेष रूप से आगे बढ़ाने में मदद की थी, किंतु साथियो, यह केवल एक पड़ाव है। जब तक भारत की सभी महिलाओं को हम सुरक्षित नहीं कर लेंगे तब तक चैन की साँस लेना मना है।
इसलिए यदि आप भी नव वर्ष पर मेरे साथ संकल्प लेंगे कि कम-से-कम आपके संपर्क में जितनी भी महिलाएँ हैं, उन्हें मार्केट में बिकने वाले जहर से बचाकर, उनके जीवन को सुखमय बनाएँगे और उनके जीवन के कुछ वर्ष और बढ़ाने में मदद करेंगे तो बहुत अच्छा लगेगा।
आप सोचिए कि इस अभियान में कैसे योगदान दे सकते हैं? बहुत नहीं, बिलकुल थोड़ा-सा। अपनी दिनचर्या को बगैर बदले क्या कुछ समय से सकेंगे?
मैं जानता हूँ कि बहुत मुश्किल है। लेकिन यदि सोच लेंगे कि शायद आपके थोड़े-से योगदान से किसी के जीवन में कुछ अच्छा परिवर्तन हो सकेगा तो ज्यादा मुश्किल नहीं लगेगा!
0 टिप्पणियाँ