अयोध्या।नवनियुक्त महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अकबर अली मेजर का स्वागत समारोह पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक व संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया। अपने साथियों सहित पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम प्रथम सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कराया गया तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर अकबर अली मेजर का जोरदार स्वागत किया अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान अध्यक्ष सुनील पाठक स्वागत करते हुए कहा वर्तमान समय में एक ऐसी सरकार है जो धर्म और जाति के नाम पर बांटकर जनता का ध्यान बेरोजगारी,महंगाई,अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों से उनका ध्यान हटाना चाहती है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इनकी कथनी और करनी को जनता के बीच उजागर करें मेरा सहयोग हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ था और रहेगा। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा हम साथ मिलकर पार्टी का परचम पूरे जिले में लहरा कर इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु उत्तर प्रदेश प्रभारी बहन प्रियंका गांधी की अगुवाई में कमर कस चुके हैं जिसकी शुरुआत पूरे देश में हो चुकी है पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष के सामने चुनौतियां बहुत हैं क्योंकि केंद्र और प्रदेश में निरंकुश सरकार बैठी है जो सिर्फ जनता का दोहन कर रही है और जो इनके खिलाफ आवाज उठाता है उसको पुलिस व प्रशासन द्वारा दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए श्री सिंह ने निवर्तमान अध्यक्ष सुनील पाठक के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा मेरा सहयोग सदैव पार्टी के साथ रहेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने स्वागत करते हुए कहा पूरे देश में भाजपा हटाओ देश बचाओ अभियान चल चुका है जिसका परिणाम है 1 साल में पांच राज्यों में भाजपा का जाना अब हमको अपनी पूरी ताकत झोंक कर इनके काले कारनामों को जनता के बीच उजागर करके उत्तर प्रदेश से भी इनके जानेB का रास्ता साफ कर देना है इसके लिए जो भी कुर्बानियां देनी पड़ेगी कांग्रेसजन इसके लिए तैयार हैं अपने स्वागत से अभिभूत अकबर अली मेजर ने उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों का तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी का,प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू जी का व पूर्व सांसद हम सबके अभिभावक डॉ निर्मल खत्री जी का जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मुझे इस पद पर आसीन किया मैं आप सभी से वादा करता हूं कि कांग्रेस पार्टी की मुझसे जो भी अपेक्षा है उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरने का प्रयत्न सदैव करता रहूंगा और समस्त अयोध्या कांग्रेस परिवार के सुख दुख में सदैव साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य केके सिन्हा,उग्रसेन मिश्रा पूर्व विधायक माधव प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष महिला सेवादल अध्यक्ष सुनीता निषाद,एस पी चौबे,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,महिला जिला अध्यक्ष मधु पाठक,प्रमिला राजपूत,बजरंग सिंह,युवा कांग्रेस के शरद शुक्ला,करन त्रिपाठ, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ