नववर्ष 2020 पर शांति-सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था* को बनाए रखने हेतु एवं नववर्ष 2020 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा कमांड हाउस पर मीटिंग ली गयी, जिसमें नववर्ष को सकुशल संपन्न कराने की की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित को निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये नववर्ष पर सभी तैयारियों को ऑपरेट करने के लिए 1090 पर एक कण्ट्रोल रूम बनाया है, जहाँ से सभी गतिविधियों पर नज़र रखी जायेगी।
एसएसपी लखनऊ द्वारा सभी को निर्देशित किया गया की नववर्ष 2020 की पूर्व रात्रि से ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल्स, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, बाजार, बस-अड्डा, रेलवे-स्टेशन इत्यादि पर पर्याप्त फोर्स लगाया जाये, जिससे जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो तथा न ही कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो।
एसएसपी लखनऊ द्वारा एसपी यातायात को यह निर्देशित किया गया कि नववर्ष के अवसर पर भीड़भाड़ वाले रास्तों पर यातायात की व्यवस्था को परखकर एक प्लान तैयार किया जाये, जिससे नववर्ष पर जनता को जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े।
नववर्ष से पूर्व ही सभी होटलों में चेकिंग कर ली जाये कि कोई संदिग्ध या अराजक तत्व तो होटल में नहीं रुका है, साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जैसे बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मॉल्स, सभी प्रमुख बाजारों में एक टीम बनाकर चेकिंग हेतु लगाया जाये, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
नववर्ष पर पुलिस की सभी ड्यूटियां सीटियों के साथ लगायी जायेगी, ताकि वाहनो का अनावश्यक जाम लगने पर सीटी बजाकर वाहनो को मौके से हटाया जा सके।
एसएसपी लखनऊ द्वारा नववर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ-एनालाइजर द्वारा की जायेगी, जिससे कोई भी दुर्घंटना न हो तथा न ही कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो।
सभी चेकिंग टीमें वायरलेस सेट से लैस रहेंगी, जिससे बाइक पर स्टंट करने वाले हुड़दंगियों को पकड़ा जा सके तथा अगले चौराहे पर भी उनको पकड़ने के लिये वायरलेस पर पहले से ही सूचना दी जा सके।
सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों को यह निर्देशित किया गया है कि नववर्ष की पूर्व रात्रि से पहले क्षेत्र में पड़ने वाले रेस्टोरेंट्स, बार, पब, होटल के मालिकों के साथ मीटिंग कर ली जाये तथा उन्हें भली-भांति ब्रीफ कर दिया जाये।
एसएसपी लखनऊ द्वारा सीएफओ महोदय को यह निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा मॉल्स व प्रमुख बाजारों में अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद रहे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े।
*उक्त मीटिंग में एसपी ग्रामीण, एसपी यातायात, सी0एफ0ओ0 समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक, आर0आई0 लाइन व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।*
0 टिप्पणियाँ