Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नये साल 2020 के पहले दिन पुरकाजी में होगी दिव्यांगों की खेल प्रतियोगिता

सभी दिव्यांग भाई खेल में भाग लेने ज़रूर आयें- ज़हीर फ़ारूक़ी


            पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी नये साल के पहले दिन हर साल पुरकाजी में दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं जिसमें आस पास इलाके के दिव्यांग भाग लेते हैं ट्राइसाइकिल नींबू चम्मच रेस, ट्राइसाइकिल रेस, बैसाखी रेस, सुईं धागा प्रतियोगिता, मंदबुद्धि सवाल जवाब,गुब्बारा निशाना, आदि खेल कराये जाते हैं जीतने वाले को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता है साल के पहले दिन पुरकाजी में दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने का काम किया जाता है 
       पुरकाजी चेयरमैन ने सभी दिव्यांगो से अपील की है कि वो खेल में भाग लेने के लिए पुरकाजी ज़रूर आये पुरकाजी के एस डी इंटर कॉलिज में खेल प्रतियोगिता सुबह 11 बजे शुरू की जायेगी खेल शुरू होने से पहले दिव्यांग भाई अपना खेल रजिस्ट्रेशन करा लें जिसमें वो प्रतिभाग करना चाहते हैं बरला से श्री ब्रजभूषण त्यागी और श्री शमशाद कोच खेल सम्पन्न करायेंगे। दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के लोग ज़रूर खेल देखने आयें।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ