नोएडा,नौसेना कमांडर के बेटे के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने यहां मारपीट की और उससे लैपटॉप, मोबाइल फोन व नकदी आदि लूट ले गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी राकेश भदौरिया ने बताया कि मुम्बई में तैनात नौसेना कमांडर समरजीत दत्ता के बेटे सुबोध जीत दत्ता कल सोमवार रात अपनी कम्पनी द्वारा सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में आयोजित एक पार्टी में गए थे। वह देर रात 12 बजे पार्टी से निकले और अपने होटल जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो-रिक्शा लिया।
उन्होंने बताया कि थोड़ी दूर पहुंचते ही बाद ऑटो-रिक्शा चालक ने दो अन्य लोगों को भी बैठा लिया।
भदौरिया ने बताया कि कुछ दूरी पर ऑटो-रिक्शा चालक तथा अन्य लोगों ने सुबोध जीत दत्ता के साथ मारपीट की और उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन, साढे पांच हजार रुपये नगद आदि लूट लिए और उसे थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में फेंक कर फरार गए।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ