नोएडा : जिला प्रशासन के अनुसार शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल बदला गया है। अलग-अलग दिनों में बाजार बंद होने से सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।
नोएडा के सभी बाजार अब रविवार को खुले रहेंगे। साप्ताहिक बंदी का नया शेड्यूल जारी किया गया है। सोमवार से शनिवार के बीच अलग-अलग बाजारों में साप्ताहिक बंदी का फैसला लिया गया है। डीएम बीएन सिंह ने नया शेड्यूल सोमवार को जारी किया। जिला प्रशासन के अनुसार शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल बदला गया है। अलग-अलग दिनों में बाजार बंद होने से सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी। रविवार को नोएडा की सभी मार्केट खुली होने से लोगों को भी सहूलियत होगी। कुछ साल पहले दुकानों को उनकी कैटिगरी के हिसाब से बंद रखने का प्रयोग किया गया था, जो सफल नहीं हुआ था।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेक्टर 1, 3, 15, 16, 57, 68, 80, 90, बरौला, निठारी, मोरना, नया बांस, हरौला में दुकानें बंद रहेंगी। मंगलवार को सेक्टर 2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89, बिशनपुरा, अगाहपुर, फेज-2, होजरी कॉम्प्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा, रघुनाथपुर में मार्केट बंद होंगी। बुधवार को सेक्टर 5, 7, 27, 28, 29, 59, 67, 83, 88, 110, अट्टा, भंगेल में दुकानें बंद रखनी होंगी। गुरुवार को सेक्टर 6, 60, 66, 84 व ममूरा में साप्ताहिक बंदी की घोषणा हुई है। शुक्रवार सेक्टर 8, 51, 53, 61, 65, 85, गिझौड़, होशियारपुर की मार्केट बंद होंगी। शनिवार को छिजारसी में साप्ताहिक अवकाश रहेगा!
*ग्रेटर नोएडा के लिए हुआ यह फैसला -*
- रविवार को सूरजपुर व श्यामनगर मंडी
- सोमवार को अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, कासना टावर और जेवर
- मंगलवार को कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबुपुरा, सूरजपुर मार्केट
- बुधवार को दादरी, बिलासपुर
- गुरुवार को दनकौर
- शनिवार को जहांगीरपुर ।
0 टिप्पणियाँ