दिल्ली संवादाता उतरी पूर्वी दिल्ली के मौजपुर रहने वाले जतीन का तीसहजारी कोर्ट के सामने रेड लाइट क्रॉस करने पर ट्रैफिक पुलिस ने चलान काट दिया जतीन एक फ़ोन पे कम्पनी का प्रमोटर था जतीन ने बताया कि सुबह अपनी ड्यूटी जाते वक्त वह लेट हो गया था जिस वजह से गलती से उसने रेड लाइट क्रोस कर दी रेड लाइट पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जतीन की गाड़ी का चालान काट दिया ओर जतीन की आरसी ओर बाइक का लाइसेंश पुलिस ने कोर्ट मे जमा कर दिया जतीन ने ऑनलाइन पेटीएम से अपना रेड लाइट का चालान भर रहा था कि चलान भरते वक्त जतीन का फ़ोन पर ओटीपी नही आ रहा था जतीन चार से पाँच दिन से पेमेंट कर रहा था परन्तु जतीन ओटीपी न आने की वजह से वो अपनी चालान की भुकतान राशि को नही भर पा रहा था जतीन ने एक दिन एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से आप बीती को बताया पुलिस कर्मी ने जतीन को 16 नंबर कोर्ट के बारे मे बताया कि वहां जा कर पता करे जतीन वहां पहुचा तो वकीलों का जमवाड़ा लग गया जतीन ने बताया कि जैसे किसी बाजार मे आ गया हूं हर वकील ऐसे पूछ रहा कि चलान भरना है मैं कर व दुगा इस तरीक़े से जतीन एक अनील नाम के वकील को अपनी कहानी बताई उस टाइम वकील ने जतीन से कहा कि आपका ओटीपी आ जायेगा आप मुजे मेरी फीस दे दो जतीन ने वकील की माग के अनुसार फीस 300 रुपए दे दी
कुछ दिन बीत जाने के बाद जतीन ने वकील के पास फ़ोन किया तो फोन बंद आया जब फ़ोन लग गया तो जतीन से वकील साहब बोले कि ओटीपी खरीदने के अलग से पैसे लगेंगे आप को ऑटोपी खरीदना पड़ेगा आप को अलग से पैसे देने होंगे मुझे अब बड़ा सवाल तो ये है कि ट्रैफिक पुलिस की साइड पर जा कर एक आम आदमी अपना चालान भरने के लिए वकील से ओटीपी ख़रीदे गा इस तरह के ओटीपी वकील अनील ने बेचने की बात की है तो आज जो हमारे देश मे जो साइबर क्राइम हो रहा है उसकी कहि वजह ये अनिल वकील तो नही
बार काउंसलिंग अध्य्क्ष मामले को सज्ञान मैं ले ऐसे वकील बोली भाली जनता को गुमराह कर के लूट रहे है ऐसे वकीलों का तुरन्त रजिस्ट्रेशन रद्द कर कर इन पर न्यायालय दिश मैं भोली भाली जनता को गुमराह करने पर कानूनी कार्यवाही की जाए इधर ट्रैफिक हेडक्वार्टर से बात चीत की गई तो सर्वर की टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ओटीपी न् आने की वजह बताया
0 टिप्पणियाँ