गोरखपुर ब्यूरों।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार जिला एन्टी रोमियो प्रभारी संदीप सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ बक्सीपुर सहित आसपास के कोचिंग सेंटर पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
और जिन कोचिंग संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे नही लगे थे उन संस्थान के मालिकों को जल्द से जल्द कैमरे लगवाने का निर्देश दिए।वही कोचिंग संस्थानों के आसपास पब्लिक प्लेस में शराब पीने और पिलाने वालों की जमकर क्लास ली और कहा कि अगर आगे से कोई भी पब्लिक प्लेस में शराब पीते या पिलाते मिला तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर कोतवाली थाना एन्टी रोमियो प्रभारी पंकज कुमार, तिवारीपुर थाना एन्टी रोमियो प्रभारी अभिजीत कुमार,राजघाट थाना एंटी रोमियो प्रभारी शरदेन्दु,कैंट थाना एन्टी रोमियो प्रभारी रविकांत निगम सहित महिला आरक्षी मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ