फतेहपुर :किशुनपुर थानाक्षेत्र के नरैनी गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने मामूली बात पर पिता से झगडऩे के बाद खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है, कहा जा रहा है कि पिता-पुत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जबकि ग्रामीणों में किसी और ही बात की चर्चा बनी है।नरैनी गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप उर्फ दउवा सविता का अपने पिता संतोष से किसी बात पर कहासुनी हो गई। पिता की डांट से नाराज होकर संदीप कमरे में चला गया। परिवार लोग भी मामला शांत समझकर अपने काम में जुट गए। इस बीच अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो सभी लोग दौड़े। कमरे में संदीप को लहूलुहान पड़ा देखकर चीख पुकार मच गई। पिता से झगडऩे के बाद संदीप ने कनपटी में सटाकर गोली मार ली थी और तमंचा पास में पड़ा था।संदीप को लहूलुहान हालत में परिवार के लोग निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए। सूचना पर किशुनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर कर दिया। एसओ रामकिशोर यादव ने बताया कि पारिवारिक विवाद में युवक द्वारा गोली मारने की जानकारी मिली है, मौके से 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। घटना की छानबीन की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ