Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिता के न अपनाने पर पुत्री व पत्नी दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर

गाज़ियाबाद: थाना विजयनगर क्षेत्र के अबरपुर बहरामपुर निवासी आशा ने अपने पति मोहन मिश्रा पर  आरोप लगाया है की लगभग (17)वर्ष पूर्व मोहन मिश्रा ने आशा के साथ जबरदस्ती सम्बंध बनाये व बाद में कार्रवाई के डर स्व शादी कर ली व दोनों साथ रहने लगे।


जिससे एक पुत्री लक्ष्मी ने जन्म लिया। जिसे मोहन बेटी लक्ष्मी को अपनी बेटी मान्ने से इंकार कर रहा है। इसी बात को लेकर मोहन ने दोनों माँ बेटी को घर से निकाल दिया। हार कर बेटी लक्ष्मी व मां आशा ने थाना विजय नगर मुक्दमे के लिए तहरीर दी थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। तो दोनों ने कोर्ट की शरण ली जहां प्रशासनिक अधिकारियों से सत्यापन के लिये DNA टैस्ट की मांग की गई है। घर से निकलने के बाद दोनों माँ बेटी दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। वहीं पीड़िता के मुताबिक मोहन की एक पत्नी पहले से ही विहार में रह रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ