Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूरा असम बंद है. स्कूल, कॉलेज, दुकानें, बाजार सब बंद हैं. परीक्षाएं रद्द कर दी गई ​हैं आंदोलन जारी है

पूरा असम बंद है. स्कूल, कॉलेज, दुकानें, बाजार सब बंद हैं. परीक्षाएं रद्द कर दी गई ​हैं. जगह जगह प्रदर्शनों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं. रेलवे ट्रैक जाम कर दिए गए हैं. ट्रेनें रोक दी गई हैं. गुवाहाटी विश्वविद्यालय, कॉटन यूनिवर्सिटी और असम कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर हैं. जगह जगह प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़पें हुई हैं.


पूर्वोत्तर के सभी राज्यों से प्रदर्शन की खबरें हैं. डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट में आगजनी के साथ हिंसक प्रदर्शन की खबरें हैं. त्रिपुरा से भी हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की खबरें हैं. अगरतला में लोग सड़कों पर उतरे हैं. पूर्वोत्तर के लोग कह रहे हैं कि हमारी जमीनें शरणार्थियों के लिए नहीं हैं. 


समस्या थी स्थानीय लोगों के संसाधनों में बाहर से आए लोगों की दावेदारी. लेकिन सरकार नागरिकों की समस्या से अलग अपनी सांप्रदायिक कुंठा को देश पर थोप रही है. पूरे देश को हिंदू मुस्लिम विभाजन में धकेला जा रहा है. 


पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि हर राज्य में छोटे मोटे प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन सरकार नागरिकों को सुने बगैर अपनी सनक में आगे बढ़ रही है. मीडिया इस सनक को 'मास्टरस्ट्रोक' बोलकर हवा दे रहा है.


देश की भावना वह है जो सड़कों पर दिख रही है. देश की इकॉनमी वैसे भी डूब रही है. घरों के बर्तन बिकने के कगार पर हैं. खजाना चोरों, लुटेरों ने मिलकर खाली कर दिया है. 


बीजेपी से अपील है कि इस देश को हिंदू - मुस्लिम में बांटने की जगह देश को जितना लूट सकें लूट लें और चलते बनें. देश को दशकों के लिए आग में झोंक कर उन्हें क्या मिलेगा?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ