नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी की माता जी श्रीमती चरतो देवी का आज निधन हो गया। वह 98 वर्ष की थीं एवं पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं और एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उनके गांव तुगलकाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी की माता जी चरतो देवी के स्वर्गवास पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा के शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। असीम दुख की इस घड़ी में भाजपा परिवार की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
0 टिप्पणियाँ