Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस कांस्टेबल की दादागिरी से परेशान हैं सीएनजी पंप प्रबंधक

गजियाबाद-एनसीआर के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सीएनजी पंप आर एस सर्विस स्टेशन राज नगर एक्सटेंशन के कर्मचारी पुलिस कांस्टेबल संदीप की दादागिरी से परेशान हैं।सी एन जी पंप के मैनेजर विपिन तिवारी ने मीडिया प्रभारी को बताया कि उनके पंप पर एक पुलिस कांस्टेबल वर्दी में आकर उनके स्टाफ को धमका आता है,और अपनी गाड़ी नंबर DL2C AZ 3043 मे बिना नंबर एवं बिना लाइन के सीएनजी डलवाने का प्रयास करता है।स्टाफ द्वारा लाइन से सीएनजी भरे जाने की रिक्वेस्ट करने पर वह पंप के स्टाफ को गंदी गंदी गालियां देता है,और वहां पर लगे हुए पेपर को हाथ से फाड़ देता है। जिसमें सीएनजी को लाइन से भरे जाने के लिए अनुरोध किया गया था।यह संदीप नाम का पुलिस कांस्टेबल अपनी वर्दी में रोज सुबह 7:00 बजे सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने आता है,और कर्मचारियों पर रोब झाड़ता है। एवं अभद्र व्यवहार करता है। इस पुलिस कर्मचारी के कार्य से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा एवं छवि खराब हो रही है।जहां एक और सरकार पुलिस और पब्लिक के बीच में मधुर व्यवहार करने के लिए प्रयत्नशील है। वहीं पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी पुलिस की तथा सरकार की छवि खराब करने पर अमादा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ