जनपद गाजियाबाद में अपने लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद वीके सिंह जी के लापता के पोस्टर शहर में जगह जगह लगाए हैं जिनमें राजनगर, आरडीसी कार्यालय, कचहरी, कप्तान ऑफिस के पास, कचहरी धरना स्थल और सांसद आवास क्योंकि मैं लम्बे समय से देख रहा हूँ
हमारे सांसद क्षेत्र में लोगों की समस्या और दुःख दर्द में शामिल नहीं होते उसके प्रमुख कारण उनका अधिकतर दिल्ली आवास पर रहना बताया जाता है, कल लोनी में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी, शहर में कई जगह अशांति और हिंसा की खबरें आई, लेकिन एक जनप्रतिनिधि के रूप में वीके सिंह न तो खुद सामने आए न जनपद में शांति बनाए रखने की अपील उनके द्वारा की गई, जनपद में समस्याओं का अंबार लगा है जनता ने दूसरी बार उन्हें चुनकर भेजा लोग उनके घर से वापस आ जाते है उनकी समस्या तक सुनने वाला कोई नहीं, इसी कारण मैंने नववर्ष के पावन मौके पर अपने सांसद के लापता होने के पोस्टर शहर में लगवाए हैं ताकि उनका पता परेशान जनता को मिल सके आखिर हमारे सांसद हैं कहाँ ?
0 टिप्पणियाँ