Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संघर्ष संकल्प और सियासत की अटल कहानी डॉ सपना बंसल की पुस्तक का हुआ विमोचन

दिल्ली: मदर इंटरनेशनल मदर लैंड इंटरनेशनल विद्या भारती एवं आकाशवाणी के संयुक्त तत्वाधान में डॉ सपना बंसल द्वारा लिखित पुस्तक संघर्ष संकल्प और सियासत की अटल कहानी का विमोचन रंग भवन ऑडिटोरियम ऑल इंडिया रेडियो सांसद मार्ग न्यू दिल्ली में हुआ


 डॉ सपना बंसल ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी बाजपेई पर लिखी किताब "संघर्ष संकल्प और सियासत की अटल कहानी" के संदर्भ में अटल जी के जीवन एवं राजनीतिक कार्यकाल से ली गई प्रेरणा के आधार पर लिखी है डॉ बंसल ने कहा अटल बिहारी बाजपेई आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीति को नए आयाम देने वाले ऐसे भारतीय है जिन्होंने पूरे विश्व में हिंदी का परचम फैलाकर राजनीति की दशा एवं दिशा बदल दी अटल जी के पद चिन्हों पर आज वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी चल रहे हैं उस भवन की नींव का निर्माण अटल बिहारी बाजपेई ने किया था अटल बिहारी वाजपेई की उदार नीतियों के कारण ही भारतीय राजनीति को देश भक्ति के नए आयाम मिले डॉ सपना बंसल ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने भाषणों में हमेशा देश और राष्ट्र को सबसे ऊपर रखा है उन्होंने कहा था कि सरकारें आती है जाती हैं लेकिन देश बड़ा होता है देश रहना चाहिए देश का अस्तित्व रहना चाहिए दलगत राजनीति से ऊपर दिलों को जीतने का प्रयास करना चाहिए
भारत जमीन का टुकड़ा नही
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है
हिमालय मस्तक है कश्मीर किरीट है
पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे है
पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें है
कन्याकुमारी इसके चरण है
सागर इसके पग पखारता है
यह चन्दन की भूमि है
अभिनन्दन की भूमि है
यह तर्पण की भूमि है
यह अर्पण की भूमि है
इसका कंकर-कंकर शंकर है
इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है
हम जियेंगे तो इसके लिये
मरेंगे तो इसके लिये 


जिसमें अशोक टंडन  मीडिया सलाहकार पूर्व प्रधानमंत्री  श्री अटल बिहारी वाजपेई, कुलदीप शर्मा, श्री राम जोशी, हॉनरेबल यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट ऑफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम, श्री प्रताप चंद्र सारंगी, मुख्य अतिथि श्री सुरेश अंगड़ी हॉनरेबल यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट विशेष अतिथि श्री फय्याज शहरयार डायरेक्टर जनरल आकाशवाणी, श्री कुलबीर शर्मा विद्या भारती, डॉ ए के अग्रवाल चेयरमैन मदरलैंड इंटरनेशनल फाउंडेशन एंड चेयरमैन रिवर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री राजेश यादव, श्री उपेंद्र शास्त्री, श्री भीम प्रकाश शर्मा, ऑल इंडिया रेडियो श्री अंकित भारद्वाज शिवा फाउंडेशन,श्री कमल नारायण सीईओ आई एचडब्ल्यू काउंसिल श्री अभिजीत सिन्हा प्रोग्राम डायरेक्टर, महानंद अग्रवाल विनय लिंगा, नीरज गर्ग, आशीष, राहुल  जेएसआर पब्लिकेशन से अमित कुमार  एवं  संदीप आदि मुख्य रूप से मौजूद थे कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ