गाजियाबाद : संयुक्त व्यापार मंडल में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का बालूपुरा रमते राम रोड गाजियाबाद स्थित पंडित राकेश शर्मा के ऑफिस पर फूल माला भेंट कर स्मृति चिन्ह तथा फरसा भेट करके अभिनंदन किया
तथा उनकी उन्नति की कामना की और अपने संयुक्त व्यापार मंडल का शहर के विकास में सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों सीलिंग के नाम पर हो रहे शोषण तथा उगाई को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय राकेश शर्मा प्रवीण बत्रा संजय गोयल राजेश बंसल राघव गोयल वीरेंद्र कंडेरे अनुज शर्मा संदीप त्यागी पार्षद देवेंद्र भारती सुशील जांगिड़ मोहित अरोड़ा ओम दत्त शर्मा विनीत शर्मा हिमांशु शर्मा प्रदीप शर्मा गौरव सैनी सोनू धींगान आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ