वैशाली : वार्ड 72 के पार्षद एवं सदस्य कार्यकारिणी नगर निगम मनोज गोयल द्वारा आज कौशांबी पंचमढ़ी टावर से उदयगिरि विंध्यांचल धौलागिरी होते हुए सुमेरू टावर तक नाला फुटपाथ तथा डेंस द्वारा सड़क सुधार सुधार का कार्य उद्घाटन किया गया
इस अवसर पर समाजसेवी जी डी शर्मा द्वारा नारियल फोड़ कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मिठाई बांटकर लोगों ने खुशी मनाई यह कार्य लगभग एक करोड़ की लागत से होना है 3 महीने में यह कार्य पूर्ण होना है इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का माला पहनाकर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा सम्मान किया गया क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से रोहित सरीन कारवां के जनरल सेक्रेटरी विनय महेश्वरी मनोज पांडे राकेश खन्ना राम तिवारी मनीष जैन अवधेश कटिहार विनोद कमल ओबरॉय आशीष मेहरा सतीश रस्तोगी मुरारी सेठ राजेंद्र गोयल विवेक आरके गुप्ता धर्मेंद्र कुमार रमन कुमार क्षेत्र वासी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ