Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठंड के कारण सभी विधालय एक जनवरी तक बंद

गोरखपुर ब्यूरों। बढ़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोरखपुर जिले के नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 1 जनवरी तक बन्द रहेंगे। यह आदेश गोरखपुर के


जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने दिया है।
गौरतलब है कि शनिवार को दिन में पारे ने लुढ़ककर पिछले 57 साल का रिकार्ड तोड़ दिया था। दिन का अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। इससे कम तापमान 24 दिसंबर 1961 को 10 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी दो से तीन दिन इस तरह की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को ठंड से राहत पाने के लिए लोग घर से बाहर तक अलाव तापते नजर आए। भीषण सर्दी की वजह से रविवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा यहां तक की न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जनपद में कहीं कहीं पर दोपहर से धूप तो खिली लेकिन पछुआ हवा के कारण धूप में गर्मी नहीं आ सकी। हाड़ कपकपाती ठंड की वजह से जन जीवन एकदम से अस्त व्यस्त हो गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ