Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी बॉर्डर से लेकर पुरकाजी के सभी रास्तों पर लगेंगे नम्बर प्लेट रीडर कैमरे,बॉर्डर पर परमानेंट चौकी बनेगी

एसएसपी मुजफ्फरनगर ने पुरकाजी चेयरमैन के साथ किया बॉर्डर और पुरकाजी का दौरा, योगी सरकार में होने जा रहा है बड़ा काम



    
 पुरकाजी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश पर पुरकाजी नगर पंचायत यू पी बॉर्डर से लेकर पुरकाजी में आने- जाने वाले सभी मार्गों पर सबसे हाईटेक कैमरे लगाने जा रही है। एसएसपी अभिषेक कुमार ने ज़हीर फ़ारूक़ी के साथ बॉर्डर से लेकर पुरकाज़ी तक हाईटेक कैमरे लगाने की जगह चिन्हित की। उत्तराखंड से यू पी बॉर्डर होते हुए मुजफ्फरनगर और पुरकाजी में आने- जाने वाली हर गाड़ी यहां तक की मोटरसाइकिल का नम्बर कैमरो में कैद हो जाएगा। सन्दिग्ध वाहन अगले पॉइंट तक जा भी नही पायेगा और वहां उस नम्बर के लिए एलर्ट जारी हो जायेगा। हाईटेक बनने मे नगर पंचायत पुरकाजी अब तक का सबसे लम्बा छक्का मारने जा रही है। एसएसपी ने पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकि नम्बर प्लेट रीडर कैमरो को देखा। बताया जा रहा हैं कि धमात गंगनहर पटरी तक लगाए हाईटेक कैमरे लगाए जा सकते हैं। गौरतलब हैं कि पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए कैमरो ने कई मौके पर प्रशासन की बडी मदद की है। अब एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में पुरकाजी बनेगा पूरे देश के लिए एक नज़ीर ।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ