कौशाम्बी।सातवीं आर्थिक गणना 2020 का शुभारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से शनिवार को हरी झंडी दिखाकर आर्थिक गणना के लिए गठित टीम को रवाना किया। हरी झंडी दिखाकर रवाना करते ज़िलाधिकारी ने टीम में शामिल प्रगणक व पर्यवेक्षकों को कहा कि जनगणना कार्य पूरी सावधानी से करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। जनगणना में एक भी व्यक्ति नही छूटे इसका खास ख्याल रखना होगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण आर्थिक गणना में सबका सहयोग अपेक्षित है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय व अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वाधान में शुरु हुयी सातवी आर्थिक जनगणना की जा रही है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि आर्थिक गणना में विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि यह गणना मोबाईल एप (इकोनॉमिक सेन्सस) के माध्यम से की जा रही है तो इस कार्य में पूरी सतर्कता बरतनी जरूरी है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आर्थिक गणना शनिवार से प्रारंभ हो गयी है जो 31मार्च 2020 तक चलेगा। इस कार्य में जिले के प्रत्येक व्यक्ति के आर्थिक क्रियाकलापों का गणना किया जायेगा। उन्होंने आर्थिक गणना कार्य में संलग्न सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों की हौसला आफजाई करते हुए उन्हें इस कार्य में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने को कहा। इस अवसर पर सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, सीएससी जिला प्रबंधक चन्द्र कुमार जी,सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ