नोएडा, केन्द्र व प्रदेश सरकार की मजदूर किसान विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ टेªड यूनियनों ने संयुक्त रूप से 8 जनवरी 2020 को देशव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया है
हड़ताल को गौतमबुद्धनगर में सफल बनाने के लिए सीटू सहित अन्य टेªड यूनियनों ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है। हड़ताल की तैयारी में मंगलवार 7 जनवरी 2020 को दिन भर टेªड यूनियन कार्यकर्ता प्रचार अभियान में जुटे रहे प्रचार अभियान के दौरान सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हड़ताल में जहां बेरोजगारी व मंहगाई, छूटती नोकरिया, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलावों के खिलाफ गुस्सा झलकेगा वही पक्के व स्थाई रोजगार, 21000/- रूपया न्यूनतम वेतन व कम से कम 5000 हजार रूपया पेशन, स्कीम वर्कस को कर्मचारी का दर्जा देने आदि मांग की जायेगी। झुग्गी बस्ती जहां है वही स्थाई घोषित कर मालिकाना हक देने, हिन्डन नदी के आस-पास बसी मजदूर बस्तियों/कालोनियों में बिजली, पानी, सीवर, सड़क आदि नागरिक सुविधाएॅ उपलब्ध कराने, पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को सही तरीके से लागू करवाने, निर्माण श्रमिकों के कल्याण बोर्ड को बचाना प्रमुख मुद्दा रहेगा।
हड़ताल के प्रचार अभियान के दौरान सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा कि हम शान्तीपूर्ण तरीके से हड़ताल के माध्यम से अपनी पीड़ा का एहसास केन्द्र व प्रदेश सरकार को करना चाहते है यदि मालिकान या पुलिस ने मजदूरों के साथ ज्यादती की तो उसका कड़ा विरोध किया जायेगा। उन्होंने जनपद के मजदूरों से हड़ताल में अपने हक अधिकारों की हिफाजद और अपनी मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया। साथ ही प्रचार का नेतृत्व कर रहे सीटू नेता भरत डेजर, लता सिंह, पूनम देवी, विनोद कुमार, रामस्वारथ, मुकेश यादव, जोगेन्द्र सैनी, भीखू प्रसाद, नरेन्द्र पान्उे, धर्मेन्द्र गौतम, रंजीत तिवारी आदि ने बताया कि हड़ताल के दिन नोएडा ग्रेटर नोएडा में दर्जनों स्थानों से जलूश शुरू होगे नोएडा क्षेत्र से निकलने वाले जलूसों का समापन नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर-6 पर विशाल प्रदर्शन के साथ होगा तथा ग्रेटर नोएडा के जलूसों का समापन्न जिलाधिकारी कार्यालय सुरजपुर पर होगा।
0 टिप्पणियाँ