संत गाडगे समिति के जिला कार्यालय मंझनपुर मे जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता मे हुआ कार्यक्रम
कौशांबी संत गाडगे समिति के तत्वावधान मे 01 जनवरी 2020 को संत गाडगे जिला कार्यालय मंझनपुर मे समाज वादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल का स्वागत समारोह किया गया जिसकी अध्यक्षता संत गाडगे समिति के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कुमार निर्मल ने किया कार्यालय की सुरुवात मे संत गाडगे के चल चित्र पर माल्यार्पंण कर की गयी
इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए समाज वादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है इन्होंने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी अपने चरम पर है। अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार युवाओ को नौकरी नही दे सकी बल्कि जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हे नौकरी से निकालने का काम कर रही है कहा की मौजूदा सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है आरक्षण के मुद्दों पर उन्होंने बोलते हुए कहा की सरकार कुत्तो बिल्ली की जनगणना करा रही है लेकिन (ओ0 बी0 सी0) , (एस0 सी0),(एस0 टी0) समाज की जनगणना कराने से डर रही है उन्होंने कहा की अब भारत के लोगो को नागरिकता का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा बाबा साहब के संबिधान मे लोगो को शांति पूर्ण ढंग से विरोध जताने की छूट है लेकिन मौजूदा सरकार विरोध करने वाले पर जुर्म ढा रही है और उन पर मुकदमा कर जेल भेजने का काम कर रही है दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की जो छात्र (सी0 ए0 ए0) व (एन0 आर0 सी0) का विरोध कर रहे थे उन्हे रोकने के लिए पुलिस वालो ने खुद ही बस मे आग लगा कर खुद ही दंगाई सावित करने का काम किया है इस मौके पर हेमंत कुमार टुन्नु पूर्व प्रत्याशी विधान सभा मंझनपुर, उमेश दिवाकर, ओम प्रकाश दिवाकर, शिवेंद्र भारती, अशोक यादव, कैलाश केशरवानी, गुलाम हुसैन, चोखे लाल निर्मल, प्रदीप दिवाकर, सहित समिति व समाज वादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ