गोरखपुर ब्यूरों। कैम्पियरगंज के लौकिहवा गांव के सामने सोनौली हाइवे पर बाइक की ठोकर से पैदल घर जा रहे 70 वर्षीय थाने के चौकीदार रामपत की मौत हो गयी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव के टोला लौकिहवा निवासी थाने के चौकीदार 70 वर्षीय रामपत गुरूवार को सायं 6 बजे के आस पास कैम्पियरगंज थाने से हाजिरी लगाकर पैदल घर जा रहे थे।गांव के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल की चपेट में आकर घायल हो गए ।परिजन व गांव के लोग सीएचसी कैम्पियरगंज ले गए जहाँ चिकित्सको ने चौकीदार को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना होते ही बाइक सवार घटना स्थल पर बाइक छोड़कर फरार हो गया ।पुलिस ने मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिया है।
0 टिप्पणियाँ