उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी कबीर तिवारी की निर्मम हत्या में योगी सरकार हत्यारों को संरक्षण दे रही... माँ-वाप,भाई-बहन नामदर्ज हत्यारों की गिरफ्तारी के लिऐ आमरण अनशन पर बैठे लेकिन भाजपा सांसद, डीएम, एसपी ने सरकार के इशारे पर गुमराह कर अनशन तुड़वा दिया ... हत्यारे बेखौफ घूम रहे पीड़ित परिवार दहशत में है, जिस कारण अंधभक्ति में कल तक अखिलेश को गाली देने वाले आज उनसे मदद माँगने पहुंचे...खैर अखिलेश ने कानूनी लड़ाई के लिऐ सारे खर्चे सहित अन्य व्यवस्था के साथ मामला उठाने एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिया ...पीड़ित परिबार आश्वस्त होकर अपने घर लौटा ... बाबा जी चिलम के साथ मस्त फिर चाहे बलात्कारी खुला घूमे या हत्यारोपी... दम मारो दम ...
0 टिप्पणियाँ