मंडल अध्यक्ष राजन आर्या वाल्मीकि और पार्षद सरदार सिंह भाटी कालीचरण पहलवान रवि भाटी जी के नेतृत्व में शालीमार मंडल के वार्ड नंबर 37 में CAA के संबंध में जन जागरण अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसकी अध्यक्षता जी एस चौहान जी ने की जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रवि भाटी ने किया और मुख्य वक्ता के रूप में निवर्त्तमान महानगर अध्यक्ष भाजपा मानसिंह गोस्वामी जी ने *CAA* के विषय में लोगों को विस्तार से बताया कि यह कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बनाया यह केवल नागरिकता देने का कानून है उन्होंने बताया कि यह एक्ट लाकर माननीय मोदी जी ने महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया क्योंकि 1947 की प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी जी ने कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू सीख बौद्ध पारसी अगर भारत आना चाहते हैं तो आ सकते हैं और उनकी यहां रहने की उनके उनके जीवन यापन की व्यवस्था यहां की सरकार करेगी। सरदार सिंह भाटी ने अपने भाषण में अपने वार्ड की जनता से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर चलती है। इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव,पूर्व पार्षद योगेश चौधरी,रिज़वान खान अल्पसंख्यक क्षेत्रीय अध्यक्ष, जितेंद्र कसाना, नीरू शर्मा,कांता भटनागर,गुरुदास पाल, अनूप खन्ना,सिमल शर्मा, राजीव,गजेंद्र ,सोनू ,सूरज ,अमित रोहित, सुबोध शर्मा,हरवीर प्रधान देवेंद्र दुबे,अजय,कपिल,दीपक, आकाश, दीपक मिश्रा, सोमनाथ चौहान,तेजवीर सिंह,राजू भट्ट, योगेश चौधरी, सोनू भाटी, अनूप खन्ना,नीतू प्रकाश, अंजना चौधरी, साधना पाण्डे,ज्योति चौहान, सर्वेश, झांवती, बबली चौहान, रिंकी पाण्डेय, आर सी शर्मा, बृजेश चौहान, नन्दलाल शर्मा, राजेंद्र चौधरी, शिव प्रसाद, कपिल चौधरी, रामपाल उपाध्याय, विनोद यादव, लोकेश राठी, किरणपाल मावी, रघुनाथ यादव, दीपक मिश्रा,विजयपाल सिंह, चौधरी गजराज, रघुवीर सिंह, आकाश, विनोद, प्रेमचंद गुप्ता, मोहर सिंह, सुनील, जीतेन्द्र, कैलाश चन्द्र, अमर सिंह, सोनाली, नरेश देवरानी, नाज़र चौहान, उदयभान, राज खान, सोनू पहलवान, अमन,आदि सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ