सीतापुर थाना कोतवाली तालगांव के अंतर्गत ग्राम कसरैला चौराहे पर अधिवक्ता आशीष कुमार गौड़ अपनी मोटरसाइकिल से खसरा इला चौराहे पर खड़े थे तभी अचानक सामने से अशरफ हुसैनपुर निवासी ने अपनी मोटरसाइकिल से अधिवक्ता आशीष की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी कहने पर अशरफ के द्वारा अधिवक्ता की पिटाई की गई और अपने घर फोन करके तत्काल जाबिर पुत्र नाजिम नाजिम पुत्र पक्का कुछ लोगों के साथ आकर पुनः अधिवक्ता की पिटाई कर दी किसी तरह से भागकर अधिवक्ता द्वारा अपनी जान बचाई गई अन्यथा पूरी योजना के साथ इन उपाधियों के द्वारा अधिवक्ता की जान पर भी हमला करके जान भी ली जा सकती थी इस नियत से उपद्रवी आए थे अधिवक्ता के द्वारा थाना कोतवाली ताल गांव में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है
0 टिप्पणियाँ