जीरन नगर में दो बाल दीक्षार्थियों का भव्य वर्षीदान का वरघोड़ा बड़ी धूमधाम से निकला। आपको बताते चलें की पूज्य श्री मुनिरत्न ओर पवित्ररत्न सागर जी मासा के प्रवेश के बाद से जैन समाज मे उत्साह का माहौल था दीक्षार्थी के द्वारा अलौकिक अभिषेक किया गया इसके बाद पूज्य मासा की निश्रा में बाल दीक्षार्थी अर्चना चौधरी एवं परी दुग्गड़ का वरघोड़ा जीरन नगर में निकाला गया जिसमे सैकड़ो की तादाद में समाजजनों ने भाग लिया युवाओं ने प्रभु का डोल कंधो पर उठा रखा था वही दीक्षार्थी बहने दुल्हन सी सज कर खुली जीप में सवार थी और अपने दोनों हाथों से वर्षीदान कर रही थी, जगह जगह नगरवासियों ने दीक्षार्थी बहनों का स्वागत किया।वरघोडा पूरे नगर में भृमण करते हुए जैन मंदिर पहुंचा जंहा दीक्षार्थियों ने भगवान आदिनाथ की आरती उतारी ओर धर्मसभा के रूप में परिवर्ततीत हुई जिसमें समाज के द्वारा दीक्षार्थियों के साथ लाभार्थी बरोरिया परिवार का अभिनन्दन किया गयाl कार्यक्रम का संचालन विनोद दक एवं आभार सुशील बरोरिया द्वारा किया गय
0 टिप्पणियाँ