गाजियाबाद: बत्रा स्टील फर्नीचर रमते राम रोड पर संयुक्त व्यापार मंडल की बेठक नरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता तथा राजेश बंसल
के संचालन द्वारा संपन्न हूई बैठक मे माननीय न्यायालय द्वारा निर्भया दर्दनाक कांड के बाद देश की भावनाओं को आहत करने वाले हत्यारों को 22 जनवरी को डेथ वारंट जारी करने पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया लेकिन माननीय न्यायालय को संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा साधुवाद देते हुए निर्भया के परिजनों को 7 साल 22 दिन 85 महीने तथा 2582 दिन दर-दर भटकने के तथा अपने रोजाना कामकाज छोड़कर देश की न्याय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है तथा दुर्दांत अपराधियों के येन केन प्रकरण अदालत को गुमराह करने के कारण फैसले को अभाव में पीड़ित परेशान होकर घुटने टेक देता है तथा ऐसी स्थितियां अपराधियों को बचाकर हौसले को बुलंद करती है निर्भया प्रकरण में दोषियों के परिजनों तथा बलात्कारियों के वकीलों द्वारा दोषियों का साथ देकर अपराधी प्रवृत्ति में वृद्धि करने वाले का अननैतिक काम का सयुक्त व्यापार मंडल विरोध करता है मंडल की बैठक में देश की राजधानी देहलाने को तथा बर्बर हत्या कांड देश में अपराध को रोकने के लिए चौराहे पर फांसी देने की प्रार्थना की गई है सरकार फास्ट ट्रैक बनाकर 6 महीने में ही फैसला देने की प्रार्थना की गई इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा संजय गोयल राजेश बंसल तरुणीमा श्रीवास्तव नरेंद्र गुप्ता नंदी प्रमोद गुप्ता लवी गर्ग सीमा कुशवाहा शेलेंदेर अनस दीपक कटारिया निखिल भंडारी दीपक चिटकारा राम मणि पांडे कुणाल चिटकारा अकबर अक्षय जैन दीपक आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ