नई दिल्ली दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग का कुछ हिस्सा जोरदार धमाके के कारण गिर गया। इसके चलते बैटरी बनाने वाली कंपनी ओकाया की फैक्ट्री में मौजूद लोगों समेत कई दमकलकर्मी भी फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि कुल 14 लोग इस मामले में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी एक शख्स फैक्ट्री में फंसा हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री में अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पीरागढ़ी की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार तड़के अचानक आग लगी। सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे बचाव के काम में जुटे कुछ दमकलकर्मी भी वहां फंस गए। इस बीच, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ