गोरखपुर ब्यूरों।पछले साल 30 दिसम्बर को शिवांग सिंह पुत्र दयानाथ सिंह निवासी फ्लैट न0 1113 जेमिनी गार्डेनिया, तारामण्डल थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को बिना किसी कारण बताये, बिना किसी उच्चाधिकारी के अनुमति और बगैर अन्य
थाना क्षेत्र से उसके आवास से गिरफ्तार कर ले जाने व छोड दिये जाने तथा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के सम्बन्ध में उ0 नि0 जगदम्बा प्रसाद, हे0 का0 धर्मेन्द्र सिंह व हे0 का0 अनिल चौरसिया थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर को अपने कर्तव्यों,दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,उदासीनता तथा अनुशासनहीनता बरते जाने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। तथा प्रश्नगत प्रकरण की विभागीय कार्यवाही करायी जा रही हैं जिसमें दोषी पाये जाने पर उक्त लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ